Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2025 03:55 PM

जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है।
जालंधर : जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि शाम करीब 4 बजे हवाई रेड की मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान भविष्य में होने वाले खतरों से भी लोगों को आगाह किया जाएगा।
शहर के अंदर सायरन की आवाज सुनाई देगी, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सायरन की आवाज सुनते ही तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। एयर रेड के समय लोग किस तरह अपनी जान बचा सकते हैं यह सब जानकारी इस मॉक ड्रिल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगत नामदेव चौक में प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल की जाएगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचे। डी.सी. ने कहा कि अगर कोई किसी भी तरह की अफवाह फैलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं रात 8 से 9 बजे ब्लैकआउट अभ्यास रहेगा, जिसके दौरान सभी क्षेत्रों की लाइटें बंद रहेंगी तथा जिलावासियों से भी अनुरोध है कि वे इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखें।
यदि किसी कारणवश उन्हें लाइटें जलानी ही पड़े तो उन्हें अपनी लाइटें इस प्रकार चलानी चाहिए कि उनकी रोशनी खिड़की या दरवाजे से बाहर न जाए। इसके अलावा सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाइटें, जो अंधेरा होने पर स्वचालित रूप से चालू हो जाती हैं, उन्हें भी इस दौरान बंद कर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरा दिखाई दे।