Edited By Urmila,Updated: 24 Dec, 2024 02:52 PM
नगर निगम चुनाव तो हो गए हैं, लेकिन निगम में मेयरशिप को लेकर घमासान मचा हुआ है।
अमृतसर : नगर निगम चुनाव तो हो गए हैं, लेकिन निगम में मेयरशिप को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस की भले ही 40 सीटें आई हैं, लेकिन पूरा बहुमत नहीं है, हालांकि दो-तीन विधायक उन्हें समर्थन दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आप भी जोड़-तोड़ करने में लगी हुई है। इस समय कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। कांग्रेस को अपने पार्षदों को भी जोड़े रखना होगा। वहीं आजाद उम्मीदवारों पर भी पकड़ रखनी होगी । मेयरशिप को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है कि हाईकमान किसके नाम पर मोहर लगाती है।
कांग्रेस ने अपने विजेता पार्षदों के साथ बैठक की वहीं उन्होंने यह भी बात कही कि जो लोग उनके रूठे हैं उन्हें मना रहे हैं व मेयर उनका ही बनेगा व मेयर के नाम पर हाईकमान ही मोहर लगाएगी। कांग्रेस की बैठक में कई विजेता पार्षद गायब रहे जिससे कांग्रेस सीनियर लीडरशिप की चिंता बढ़ गई है।
मैंबर बढ़ाने को लेकर आप अटारी व जंडियाला के विधायक को भी कर सकती है खड़ा
आप हाऊस में अपने मैंबर बढ़ाने के लिए जंड़ियाला गुरू से विधायक को भी ला सकती है, क्योंकि उनका कुछ एरिया हल्का पूर्वी की वार्डों में पड़ता है। वहीं आटारी के विधायक का भी कुछ एरिया निगम की वेस्ट हलके में पड़ता है। इसके चलते आप मैंबर बढ़ाने को लेकर अटारी व जंडियाला के विधायक को भी खड़ा कर सकती है। इसके लिए कार्य जोरों पर चल रहा है।
कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है आप
कांग्रेस ने भले ही 40 सीटें निगम चुनावों में हासिल की है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी पंजाब में आप है, इसलिए आप भी जोड़ तोड़ कर सकती है व वोटिंग करवाकर अपना मेयर खड़ा कर सकती है। निगम एवं राजनीति गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं कि आप का ही मेयर बनेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here