Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2025 09:07 PM

10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्क: 10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) द्वारा कक्षा 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी का गत बुधवार को रिजल्ट घोषित किया गया, जिसके बाद कई अफवाह चल रही थी कि सी.बी.एस.ई. (cbse) भी 10वी.और 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।
बोर्ड के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि फिलहाल 10वींं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है। सीबीएसई, चंडीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान देना नहीं चाहिए।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड पूरी पारदर्शिता के साथ अपने परिणाम घोषित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए CBSE के ऑफिशियल वैबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in चैक करते रहना चाहिए।