Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Feb, 2025 07:48 PM
![case of firing at moosewala s friend s house](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/13_42_067762348sihdu-moosewala-d-ll.jpg)
हाल ही में कुछ समय पहले पंजाबी दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी परगट सिंह के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी।
मानसा: हाल ही में कुछ समय पहले पंजाबी दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी परगट सिंह के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसकी सारी फूटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। हमलावरों ने परगट सिंह से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने अमृतपाल सिंह, सुखबीर उर्फ सोनी मान, जशनप्रीत सिंह और नूरप्रीत को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से पकड़ा गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।