Edited By Vatika,Updated: 11 Jun, 2021 01:34 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के बकाया फंडों औ
चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के बकाया फंडों और अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत वर्ष 2017-2020 के लिए सांझेदारी के संशोधित हुए पैटर्न की राशि जारी करने की मांग की है।
पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अधीन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा साल 2017-20 के लिए केंद्र के हिस्से के 1563 करोड़ रुपए बकाया हैं और कहा कि उनको अभी तक इन पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला।