Edited By Vatika,Updated: 31 Mar, 2022 11:52 AM

बस माफिया की कमर तोडऩे के लिए सभी बस परमिट जल्द ही
चंडीगढ़(रमनजीत सिंह): ‘एक बस-एक परमिट’ नीति लागू करने का ऐलान करते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बस माफिया की कमर तोडऩे के लिए सभी बस परमिट जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे। पंजाब भवन में राज्य के सभी बस डिपो के जनरल मैनेजरों के साथ बैठक के दौरान मंत्री भुल्लर ने कहा कि परिवहन विभाग के काम में और अधिक पारदर्शिता लाने की जरूरत के मद्देनजर यह निर्णय लिया जा रहा है। मंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन के. सिवा प्रसाद को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द परमिट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को पूरा करें।
विभाग की आमदनी बढ़ाने की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए परिवहन मंत्री भुल्लर ने अनियमितताओं को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। भुल्लर ने कहा कि उनको बसों के तेल चोरी की खबरें मिल रही हैं, इसलिए जनरल मैनेजर यह सुनिश्चित बनाएं कि हर बस से कम से कम 4.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माईलेज मिले। उन्होंने जनरल मैनेजरों को हिदायत दी कि निर्धारित लक्ष्य से कम माइलेज देने वाले चालकों से रिकवरी करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाए।मंत्री ने हिदायत दी कि विद्यार्थियों के पास बिना किसी परेशानी और समयबद्ध तरीके से बनाए जाएं। भुल्लर ने जनरल मैनेजरों को बस अड्डों पर बने शौचालयों की सफाई, चालकों-कंडक्टरों के सवारियों के साथ व्यवहार और बसों में साफ पीने योग्य पानी का प्रबंध करने की तरफ विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।