Edited By Urmila,Updated: 28 Mar, 2022 02:27 PM

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान बहन कुमारी मायावती जी के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब राज्यों की कार्यकारिणी का ढांचा भंग कर दिया गया है। बसपा पंजाब के राज्य प्रधान जसवीर ...
चंडीगड़/जालंधर: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान बहन कुमारी मायावती जी के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब राज्यों की कार्यकारिणी का ढांचा भंग कर दिया गया है। बसपा पंजाब के राज्य प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी अपने पद पर बने रहेंगे। यह जानकारी प्रेस के साथ सांझी करते पंजाब-चंडीगढ़ जम्मू-कशमीर और हिमाचल पर्देश के इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीवाल ने कहा आज देश भर के बसपा अधिकारियों की मीटिंग लखनऊ में हुई जिसको बसपा के राष्ट्रीय प्रधान बहन कुमारी मायावती जी ने संबोधन किया और विस्तार साहित्य राज्य स्तरीय भी समीक्षा की।
यह भी पढ़ेंः राघव चड्ढा की 'कैटवॉक' पर भड़के कांग्रेसी, ट्वीट कर कसे तंज
पंजाब के संगठन पर काम की कारगुजारी की विस्तार के साथ बातचीत करते पंजाब में 25 वर्ष बाद बहुजन समाज पार्टी का विधायक जीतने पर संतुष्टि भी प्रकट की और सत्ता की भागीदारी का संकल्प पूरा न होने और वर्करों को संदेश देते कहा कि समूह वर्कर सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन में जरूर उत्साह के साथ योगदान देते रहें जिससे व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन हमेशा गतीशील बना रहे।
यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के फैसले का CM भगवंत मान ने ट्वीट कर जताया सख्त विरोध
बैनीवाल जी ने कहा कि पंजाब में नई समिति बनने तक कोई भी अधिकारी अपने पदों का प्रयोग नहीं करेगा। उन्होंने पंजाब में बसपा पंजाब प्रधान की तरफ से की जा रही मीटिंगों पर तसल्ली प्रकट करते कहा कि बहन कुमारी मायावती जी ने विशेष तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि पंजाब यूनिट का राज्य प्रधान हमेशा गतीशील रहता है, जोकि सभी नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है। बैनीवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को गिराने के लिए सक्रिय कुछ चेहरे विरोधी पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं, जिनका वोटों में योगदान अपने ही गठजोड़ के उम्मीदवारों को हटाने वाला रहा है, ऐसे शरारती अनसरों से बसपा वर्करों को बचना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here