सरहदी क्षेत्र पर ड्रोन की हलचल, BSF व पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Edited By Urmila,Updated: 05 Jan, 2025 04:08 PM

bsf and police conducted search operation in border area

करीब 15 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सीमा पर ड्रोन गतिविधि की घटना सामने आई है।

बमियाल/दीनंगल (हरजिंदर गोराया) : करीब 15 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सीमा पर ड्रोन गतिविधि की घटना सामने आई है, जिसकी सूचना रात करीब 8 बजे गांव के एक स्थानीय युवक ने दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीमा से करीब 3 किमी दूर मजीरी जाटा की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

रात के करीब ग्रामीण परमजीत सिंह द्वारा सुबह 8:00 बजे फोन से सूचना मिली कि गांव में दो सरगर्मियां देखने को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही उक्त इलाके की घेराबंदी कर दी और सुबह होते ही पुलिस के साथ बीएसएफ ने पूरे इलाके में छापेमारी की। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, परमजीत सिंह ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे अपने घर में बैठे थे, तभी ऊपर से एक ड्रोन आता हुआ दिखाई दिया।

उसने बताया कि उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी और उनका पीछा किया गया लेकिन ड्रोन गांव के पास जंगल की ओर चला गया और काफी देर तक वापस नहीं आया, बाद में पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई। वह रात को निकली थीं और यहां से करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर माखनपुर गांव में बीएसएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

कुछ समय पहले गांव रेस्क्यू कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर अखवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान 2 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए थे और इसी इलाके से पुलिस ने 2 किलो हेरोइन भी बरामद की थी। हेरोइन को सीमा पार से ड्रोन के जरिए इलाके में लाया गया था, जिसे पुलिस ने उनके पहुंचने से पहले ही बरामद कर लिया था। इसके बाद पुलिस द्वारा पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है और लोगों से कहा जा रहा है कि वे बाहरी लोगों और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!