Edited By Urmila,Updated: 21 Oct, 2025 02:36 PM

सीमा सुरक्षा बल द्वारा हेरोइन सहित पकड़े गए स्मगलर से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके दो ओर साथियों को पकड़ कर तीनों से कुल 3 किलो 716 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
फिरोजपुर (मलहोत्रा) : सीमा सुरक्षा बल द्वारा हेरोइन सहित पकड़े गए स्मगलर से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके दो ओर साथियों को पकड़ कर तीनों से कुल 3 किलो 716 ग्राम हेरोइन बरामद की है। थाना सदर के इंस्पैक्टर गुरविन्द्र कुमार ने बताया कि बीओपी पछाड़िया चैकपोस्ट पर तैनात 99 बटालियन के कंपनी कमांडर अभिषेक आनंद ने सूचना दी थी कि गशत के दौरान उन्होंने गांव दरवेशके में खेतों से अरशदीप सिंह को 562 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा है।
इंस्पैक्टर ने बताया कि तुरंत वहां पहुंच कर उक्त अरशदीप सिंह को हिरासत में ले उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ दो ओर लोग जसवंत सिंह और गगन सिंह गांव दरवेशके शामिल हैं और उनके पास भी हेरोइन मौजूद है। इंस्पैक्टर ने बताया कि अरशदीप सिंह से पूछताछ एवं उसकी निशानदेही के आधार पर उक्त दोनों को काबू कर तीनों से कूल 3 किलो 716 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 18.58 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एकट का पर्चा दर्ज करने के बाद उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here