Edited By Urmila,Updated: 11 Apr, 2025 02:17 PM

थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव कोट मुहम्मद खां में गत रात्रि रंजिश के चलते हथियारबंद युवकों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है।
मोगा (आजाद) : थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव कोट मुहम्मद खां में गत रात्रि रंजिश के चलते हथियारबंद युवकों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है। गोली लगने से 18 वर्षीय वरखा घायल हो गई। जिसे सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना धर्मकोट के पुलिस अधिकारियों के अलावा पुलिस चौकी किशनपुरा कलां के प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल लड़की के बयानों पर कथित आरोपियों राजविन्द्र सिंह राजू, किन्द्र, जगमीत सिंह, गोपी के खिलाफ थाना धर्मकोट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है और कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में घायल लड़की ने बताया कि उसके भाई गुरसेवक सिंह के साथ कथित आरोपियों का झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उनके मध्य विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर हमलावरों ने हमारे घर आकर हमला किया।
इस संबंध में गुरसेवक सिंह ने कहा कि वह एक शादी समारोह से वापस आया था, तो इसी दौरान कथित हमलावर उसके पीछे आए और जैसे ही उसने घर का दरवाजा खुलवाया, तो उसकी चाची और अन्य परिवार के सदस्य आ गए। जिस पर उसने उन्हें कहा कि राजू तथा उनके साथी उसे मारना चाहते हैं, लेकिन उसी समय राजू ने अपने असले से उसे मारने के लिए गोली चला दी, लेकिन वह बच गया और गोली चचेरी बहन वरखा की टांग में लगी और वह घायल होकर गिर गई और गोली सामने दीवार से जा टकराई। इसी दौरान उसने शोर मचाया, तो हमलावर वहां से धमकियां देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में गांव के पूर्व सरपंच तथा अन्य लोगों ने इस घटन की निंदा की और कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिया जाए और कथित आरोपियों को जल्द काबू किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here