Punjab : साली पर फिदा हुआ जीजा! मौका देखकर हुए फरार, पुलिस में तैनात है आरोपी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jan, 2025 07:58 PM

brother in law absconds with sister in law in gurdaspur

सरहदी जिला गुरदासपुर के एक गांव के रहने वाले एक पुलिसकर्मी अपनी विवाहित सगी साली को बहला-फुसलाकर ले गया। जब इस संबंध में उसके सांढू को पता चला तो उसने बदनामी के कारण जहरीली दवाई सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली।

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : सरहदी जिला गुरदासपुर के एक गांव के रहने वाले एक पुलिसकर्मी अपनी विवाहित सगी साली को बहला-फुसलाकर ले गया। जब इस संबंध में उसके सांढू को पता चला तो उसने बदनामी के कारण जहरीली दवाई सल्फास निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मौत का कारण भी सार्वजनिक कर दिया। वीडियो में उसने अपनी मौत का कारण अपने पुलिसकर्मी सांढू, अपनी पत्नी और उसकी शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों को बताया। मृतक के भाई, पत्नी के भाई और ताया ने मृतक की पत्नी और पुलिसकर्मी सांढू के खिलाफ कार्रवाई करके न्याय की मांग की है।

इस संबंध में मृतक सुरिंदर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी बसी भलारपुर थाना सदर पठानकोट के भाई लखविंदर सिंह, लड़की के भाई हरप्रीत सिंह और ताया नत्था सिंह ने बताया कि हमारी बड़ी बेटी की तीन-चार महीने पहले मौत हो गई थी। अब हमारा बड़ा दामाद हमारी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर कुछ दिन पहले लेकर चला गया, जिसकी काफी दिनों से मृतक सुरिंदर सिंह और उसके परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मृतक सुरिंदर सिंह ने मरने से पहले अपने बयान में कहा था कि उसकी पत्नी ने कहा था कि उसे मायके जाना है, इसलिए वह उसे बरियार अड्डे पर छोड़कर आया था। वह आगे ऑटो में चली गई, लेकिन मायके नहीं पहुंची। इसके बाद हमने उसकी तलाश शुरू की। जब मृतक सुरिंदर ने अपने साढ़ू से अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ की, तो उसने उल्टा पुलिसकर्मी होने का फायदा उठाकर उनके खिलाफ ही पुलिस में शिकायत कर दी। इस घटना से दुखी होकर सुरिंदर सिंह ने यह कदम उठाया।

इस संबंध में जब थाना दीनानगर के प्रभारी अजीविंदर सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि मृतक सुरिंदर सिंह की पत्नी राजवीर कौर लोहड़ी वाले दिन बिना बताए घर से चली गई थी, जिसे परिवार वाले दो-तीन दिन तक ढूंढते रहे। इस घटना के बाद पति ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी राजवीर कौर और उसके सांढू तरनजीत सिंह निवासी चक्क अरैया थाना सदर गुरदासपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!