कार में सवार लड़कों ने दिन-दहाड़े लड़की को किया अगवा, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Jul, 2020 11:59 AM

boys in car abducted girl in broad daylight got married 5 days ago

कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्ति कार में से उतरे, जिन्होंने सरबजीत की गर्दन पर दाँती रखी और उसकी पत्नी को अगवा करके कार में बिठा कर फ़रार...

बेगोवाल (रजिन्दर): शुक्रवार को बेगोवाल शहर में पति के साथ खरीददारी करने आई विवाहिता को 4 कार सवार ने अगवा कर लिया। दिन-दिहाड़े घटी इस अगवा की घटना के कारण इलाके में दहशत वाला माहौल है।

इस तरह घटी पूरी घटना
मिली जानकारी अनुसार बेगोवाल के पास के गाँव मंडकुल्ला के निवासी सरबजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह का विवाह 5 दिन पहले 12 जुलाई को भुलत्थ के पास के गाँव पंडोरी राजपूतों की काजल बेटी बलविन्दर सिंह के साथ हुआ था। शुक्रवार को दोपहर के समय सरबजीत अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकल पर गाँव मंडकुल्ला से बेगोवाल शहर को आ रहा था कि जब यह नव -विवाहित जोडा बेगोवाल शहर के इटालियन कंपलैक्स नज़दीक पहुँचा तो कार इन के मोटरसाईकल आगे आ कर रुकी।

कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्ति कार में से उतरे, जिन्होंने सरबजीत की गर्दन पर दाँती रखी और उसकी पत्नी को अगवा करके कार में बिठा कर फ़रार हो गए। दूसरी तरफ घटना का पता लगने पर मौके पर थाना बेगोवाल की पुलिस पहुँची।

क्या कहना है एसएचओ का
इस संबंधी बातचीत करन पर एसएचओ बेगोवाल प्रीतइन्दर सिंह ने बताया कि इस मामले संबंधी केस दर्ज कर दिया गया है और लड़की को अगवा करने वाले आरोपियों की खोज में पुलिस टीमें लगा दीं गई हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!