Edited By Vatika,Updated: 13 Sep, 2022 02:47 PM

वहीं थाना मेहरबान की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
लुधियाना (राज): पंजाब के लुधियाना की राहों रोड़ स्थित गांव में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल, यहां के गांव में खुदाई दौरान बम मिला हैं।वहीं थाना मेहरबान की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि ग्रेनेड है, जोकि काफी पुराना है, और उस पर जंग लगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने ऐहतियातन बम के आस-पास मिट्टी की बोरिया रखवा दी है।