Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2025 11:55 AM

लोगो को सतर्क रहने की अपील की इस घटना से लोग अब घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
जुगियाल (स्माइल): शाहपुर कंडी के साथ लगते गांव छन्नी मुआला सहित रणजीत सागर डैम की कॉलोनी के एडिशन लाइन के सरकारी मकान नंबर 641 के बाहर तथा ओमिल जेवी कंपनी के स्टील यार्ड, गांव घोह में 'बम जैसी' वस्तु मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शाहपुरकंडी सब इंस्पेक्टर मैडम अमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने बताया कि यह एंटी एयर गन द्वारा ड्रोन को डैमेज करने के उपरांत गिरे शैलनुमा टुकड़े हो सकते हैं। देखने को यह 'बम जैसी' वस्तु लग रही है। इस संबंध में गांव छन्नी मुआला के सरपंच ठाकुर धर्मेंद्र सिंह शेरु ने बताया कि उन्हें रात करीब 9:30 बजे गांव के मोहल्ला ऊपरला निवासी अनिल सिंह का फोन आया कि उनके घर के अंदर आकाश से कुछ अजीब धातु के टुकड़े गिरे हैं जिनसे बारूद जैसी गंद भी आ रही है। मौके पर पहुंचकर इस संबंध में शाहपुरकंडी पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में अनिल सिंह ने बताया कि रात करीब 9:15 उनके घर के दरवाजे के बाहर फाइबर की छत को तोड़कर यह 'बम जैसी' वस्तु जिसके चलते उनका दरवाजा पूरी तरह डैमेज हो गया, मगर भगवान का यह शुक्र रहा की वह सभी एक कमरे में थे नहीं तो कोई जानी नुकसान हो सकता था।
अनिल सिंह भी भारतीय सेना के तमांग यूनिट मैे तैनात हैं तथा इस समय छुट्टी पर घर आए हैं। अनिल सिंह ने बताया कि उसके उपरांत रात करीब 2 बजे सेना के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा वह टुकड़े अपने साथ ले गए। वही छन्नी मुआला के रहने वाले रणजीत सिंह के घर के बाहर बरांडे में भी कोई ऐसी चीज गिरी जिसने उनके फर्श पर गहरा गड्ढा कर दिया। थाना प्रभारी ने लोगो को सतर्क रहने की अपील की इस घटना से लोग अब घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।