Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 May, 2025 12:24 AM

जालंधर देहात के थाना आदमपुर के अंतर्गत धोगड़ी रोड पर स्थित बंद फैक्ट्री में पड़े फ्रीजर में से अमोनिया गैस हुई लीक। गैस लीक होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
जालंधर (सोनू) : जालंधर देहात के थाना आदमपुर के अंतर्गत धोगड़ी रोड पर स्थित बंद फैक्ट्री में पड़े फ्रीजर में से अमोनिया गैस हुई लीक। गैस लीक होने से इलाके में हड़कंप मच गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी आदमपुर कुलवंत सिंह और थाना आदमपुर के प्रभारी पहुंच गए। वेरका एक्सपोर्ट की टीम और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाल को बंद करके गैस की लीकेज को रोका।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 8:30 के करीब गैस लीकेज की सूचना मिली थी। सूचना मिलने ही वह मौके पर पहुंच गए थे। जहां पर मौके पर पहुंची वीर का एक्सपर्ट की टीम के साथ अंदर जाकर गैस लीकेज को रोक दिया गया है। इसके बाद सुबह फैक्ट्री के बारिशों को बुला लिया गया है जिसके बाद अंदर की चेकिंग करके गैस लीकेज का कारण पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त फैक्ट्री पिछले काफी समय से बंद चल रही है। जिस वजह से अंदर पड़े डीप फ्रीजर में से अमोनिया गैस लीक हो गई थी। उन्होंने बताया कि गनीमत रही की फैक्ट्री बंद होने के कारण अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और आसपास भी कोई रेजिडेंशियल इलाका नहीं है।