Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2025 06:15 PM

चंडीगढ़ के एक होटल में प्रेमी जोड़े के शव बरामद होने की सूचना है।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के एक होटल में प्रेमी जोड़े के शव बरामद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत आने वाले गांव दड़वा स्थित होटल गोल्डन व्यू में वीरवार सुबह एक प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बेगराजपुर, जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी शालू (16) और अरशद (24) के रूप में हुई है।
होटल प्रबंधक सुरजीत ने बताया कि दोनों वीरवार तड़के लगभग 3:20 बजे होटल में पहुंचे और कमरा लिया। सुबह करीब 5:30 बजे कमरे से चीख-पुकार और उल्टी करने की आवाजें आने लगीं। स्टाफ ने तुरंत कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था—सामान बिखरा पड़ा था और शीशे के टुकड़े फर्श पर बिखरे हुए थे।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का डिब्बा भी बरामद हुआ है। साथ ही वहां से सिंदूर भी मिला है, जिससे आशंका है कि दोनों शादी करना चाहते थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि शालू के परिवार ने यूपी में अरशद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया हुआ था और दोनों घर से भागकर यहां पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस इस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि मौत के असली कारण और इसके पीछे की कहानी का पता लगाया जा सके।