Edited By Vatika,Updated: 30 Dec, 2024 05:07 PM
पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार में धमाका होने से भगदड़ मच गई
पंजाब डेस्कः पंजाब के बरनाला में हंडिया बाजार में धमाका होने से भगदड़ मच गई। दरअसल, यहां तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के घर में अचानक धमाका हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।
हादसे का कारण घर में लगे इलेक्ट्रिक गीजर के फटने का बताया जा रहा है, जिस कारण आग पूरी तरह घर में फैल गई। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिससे बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, नुकसान का कुछ अंदाजा नहीं है, लेकिन परिवार में किसी को भी कोई हानि नहीं हुई है।