Edited By Vatika,Updated: 27 May, 2025 10:35 AM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है।
अमृतसर: शहर के मजीठा रोड बाईपास पर आज सुबह करीब 9:00 बजे जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाका काफी तेज था और इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, और ना ही यह साफ हो पाया है कि वह विस्फोटक सामग्री लेकर कहां जा रहा था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच शुरू कर दी गई है। सबसे अहम बात यह है कि घायल व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि वह व्यक्ति पैदल चल रहा था, किसी वाहन में था या किसी बस से उतरा था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।