Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 06:06 PM
नगर परिषद दसूहा के वार्ड नंबर 14 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश ओमी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन की उपस्थिति में अपने सहयोगियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
दसूहा : नगर परिषद दसूहा के वार्ड नंबर 14 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश ओमी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन की उपस्थिति में अपने सहयोगियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इस संबंध में विधायक एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मन ने बताया कि भाजपा कार्यकर्त्ता आम आदमी पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को देखते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश ओमी को 'आप' में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए उनको सम्मानित किया। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह सोनू खालसा नगर परिषद उपाध्यक्ष, संतोख तोखी, एम.सी. राकेश बस्सी, एम.सी.पवन भोलू, पलविंदर सोनू, विक्रांत सिंह, बलवीर सिंह बाजवा, कमलप्रीत सिंह हैप्पी व अन्य मौजूद थे।