Edited By Urmila,Updated: 27 Dec, 2024 04:15 PM

भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा की खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो कि अपने आपको सिखों का नेता बताता है, यह एक स्वयंभू नेता है।
पंजाब डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा की खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू जो कि अपने आपको सिखों का नेता बताता है, यह एक स्वयंभू नेता है। ग्रेवाल ने कहा की पाकिस्तान-आई.एस.आई. समर्थित पन्नू आतंकी मॉड्यूल बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुर्गों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियों, हरविंदर रिंदा, गुरदेव जैसल, आतंकवादियों, गैंगस्टरों, खालिस्तानी और सनातन धर्म विरोधी समर्थकों से इस आयोजन दौरान कुंभ को बाधित करने की जो वीडियो जारी की है और बोला है कि यह कुंभ भारत का आखिरी कुंभ होगा।
ग्रेवाल ने खालिस्तानी संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू चेतावनी देते हुए कहा कि हम भारतीय तेरी गीदड़ भमकियों से डरने वाले नहीं अगर दम है भारत की धरती पर एक बार आकर तो दिखा। ग्रेवाल ने कहा कि पन्नू ने पंजाब और पूरे भारत के हिन्दू सिख भाईचारे को खराब करने के लिए है। ग्रेवाल ने कहा की भारत में हिन्दू और सिख एक है गुरपतवंत सिंह पन्नू कभी भी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि 1980 के आतंकवाद दौरान हिन्दू और सिख समुदाय पहले ही बहुत नुकसान झेल चुका है, अब तेरे मनघड़न्त बयानों का समूह पंजाबियों व भारतीयों पर कोई असर नहीं होगा। ग्रेवाल ने कहा की भारत में हिन्दू सिखों का नाखून मास का रिश्ता है जो कभी भी खराब नहीं होगा। उन्होंने कहा की जो कुछ पन्नू जैसे शरारती अनसर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो डालकर और पंजाब और भारत के हिन्दुओं और सिखों के नौजवानो को बरगलाकर दरार डालना चाहते हैं वो कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे। ग्रेवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरपतवंत सिंह पन्नू, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियों, हरविंदर रिंदा, गुरदेव जैसल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here