BJP नेता पर ब्लैकमेल और धमकी का केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jul, 2025 12:35 AM

bjp leader accused of blackmailing web channel operator

पंजाब की सियासत में सनसनीखेज मोड़ तब आया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुरवीर सिंह गरचा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया। मॉडल टाउन पुलिस ने गरचा के खिलाफ IPC की धारा 308(2), 351(2) और 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज कर...

लुधियाना : पंजाब की सियासत में सनसनीखेज मोड़ तब आया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गुरवीर सिंह गरचा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया। मॉडल टाउन पुलिस ने गरचा के खिलाफ IPC की धारा 308(2), 351(2) और 351(3) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

मामले की शिकायत वेब चैनल चलाने वाले सुशील मचान ने दर्ज कराई है। मचान का आरोप है कि भाजपा नेता गरचा ने उसे महिला पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की कथित अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए मजबूर किया। जब उसने इंकार किया तो गरचा ने उसे खुद का पुराना वीडियो दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया।

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर
सुशील मचान ने बताया कि गरचा उसका पुराना दोस्त था और दोनों अक्सर पक्खोवाल रोड स्थित फार्महाउस पर मिला करते थे। करीब दो साल पहले गरचा ने मचान को एयरगन से फायरिंग करने को मजबूर किया और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब वह उसी वीडियो के ज़रिए मचान को ब्लैकमेल कर रहा है।

वीडियो वायरल करने का दबाव, पैसे की मांग और धमकियां
मचान के मुताबिक, गरचा लगातार उस पर दबाव बना रहा था कि वह महिला अफसरों के कथित आपत्तिजनक वीडियो को अपने चैनल से वायरल करे। इतना ही नहीं, गरचा ने वीडियो डिलीट करने के बदले पैसे भी मांगे और मचान को गैंगस्टरों से जान का खतरा तक जताया।

पुलिस जांच शुरू, गरचा गिरफ्तारी की रडार पर
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस गंभीर मामले में अपने नेता पर कोई कार्रवाई करती है या इसे सियासी षड्यंत्र बताकर बचाव करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!