Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 05:46 PM
निकाय चुनावों को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है तथा विभिन्न दलों की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद नामांकन भरने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। वहीं आज शहर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन भरने के दौरान हंगामा होने...
जालंधर : निकाय चुनावों को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है तथा विभिन्न दलों की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद नामांकन भरने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। वहीं आज शहर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन भरने के दौरान हंगामा होने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते वार्ड नं. 65 से भाजपा की उम्मीदवार आज नामांकन भरने गई थी, जहां उसके द्वारा जमा करवाए गए दस्तावेजों में कोई कमी पाए जाने पर उसे वापस घर भेज दिया गया, लेकिन जब वह दोबारा घर से फाइल लेकर नामांकन भरने के लिए पहुंची तो उसे प्रशासन द्वारा अंदर नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद मौके पर भाजपाईयों द्वारा खूब हंगामा किया गया। महिला का कहना है कि उसके नामांकन फार्म में एक गलती थी, जिसके बाद वह फाइल लेने के लिए घर चली गई, लेकिन जब वह वापस आई तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा और न ही उसे नामांकन भरने दिया जा रहा। वहीं प्रशासन का कहना है कि नामांकन भरने का समय 3 बजे तक रखा गया है और महिला उसके बाद आई है। इसलिए उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। महिला का कहना है कि वह आज 2.30 बजे नामांकन भरने के लिए दफ्तर पहुंच चुकी थी लेकिन किसी फाइल की वजह से उसे घर जाना पड़ा और इससे पहले प्रशासन द्वारा 4 बजे का समय रखा गया था, लेकिन आज समय बदलकर 3 बजे तक ही कर दिया गया।