Edited By Vatika,Updated: 22 Mar, 2022 09:17 AM

पंजाब की राज्य सभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।
चंडीगढ़ः पंजाब की राज्य सभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। वहीं इन उम्मीदवारों को लेकर विपक्ष की तरफ से आम आदमी पार्टी को घेरा जा रहा है। इन सबके बीच कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तीखा निशाना साधा है।
बिट्टू ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर लिखा कि लोगों की राय लेने के लिए हेल्पलाइन सिर्फ़ चुनावों से पहले ही खुली थी और चुनावों के बाद दिल्ली के तानाशाह ने पंजाब के हितों को नजरअंदाज करते अपने हितों के लिए 5 मैंबर राज्यसभा भेजने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के साथ-साथ विधायक भी इनके 5 चेहरों से हैरान हैं।उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को राज्य सभा के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (सह प्रभारी पंजाब), क्रिकेटर हरभजन सिंह, आई.आई.टी. दिल्ली के प्रोफैसर संदीप पाठक, एल.पी.यू. फगवाड़ा के चांसलर अशोक मित्तल तथा लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है।