Edited By Vatika,Updated: 02 Jul, 2025 03:15 PM

पंजाब विजिलेंस ने 540 करोड़ के ड्रग व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें बढ़ गई है।
पंजाब डेस्कः मोहाली: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज विजिलेंस द्वारा अदालत में पेश किया गया। यहां अदालत ने मजीठिया का 4 दिन और बढ़ा दिया है। अदालत में लंबी बहस के बाद मजीठिया को 4 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए।
पंजाब विजिलेंस विभाग ने अदालत में दलील दी कि मजीठिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें अभी कई स्थानों पर ले जाकर छापेमारी करनी बाकी है। इसके आधार पर अदालत ने मजीठिया को 4 दिन के लिए विजिलेंस की हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन पर अपनी आय से 540 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने का आरोप है।