Edited By Kamini,Updated: 18 Feb, 2023 04:22 PM

जिला पुलिस की ओर से ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो असला छीनने की वारदातें करते आ रहे थे।
फरीदकोट (राजन): जिला पुलिस की ओर से ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो असला छीनने की वारदातें करते आ रहे थे। यह जानकारी जिले के नवनियुक्त सीनियर पुलिस कप्तान हरजीत सिंह प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान दी। इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ प्रमुख इंस्पैक्टर राजेश कुमार, सब-इंस्पैक्टर गुरलाल सिंह व ए.एस.आई. लखवीर सिंह भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ प्रमुख इंस्पैक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम जब संदिग्ध पुरुषों पर नजर रखने के लिए गश्त कर रही थी तो गुप्त सूचना मिली थी कि जसवीर सिंह उर्फ भीचू उर्फ लखविंद्र सिंह, जशनदीप सिंह उर्फ भिन्दा निवासी गांव ढीमांवाली व गुरदित्त सिंह उर्फ जस्सी निवासी महमा सवाया जिला बठिंडा के पास छीना हुआ अवैध असला है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर जब पुलिस पार्टी की ओर से आरोपियों के ठिकाने पर रेड की गई तो उक्त तीनों आरोपियों को काबू करके जसवीर सिंह उर्फ भीचू से 12 बोर गन व 3 जिन्दा कारतूस जबकि जशनदीप सिंह से 32 बोर रिवाल्वर बरामदगी हुई।
सीनियर पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने माना कि 12 बोर की गन इन्होंने बाघापुराना क्षेत्र में से छीनी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा केस नंबर 29 जो थाना सदर फरीदकोट में दर्ज किया गया, के आरोपी बलराज सिंह निवासी गांव गोलेवाला को गिरफ्तार कर इससे 32 बोर पिस्टल समेत 3 कारतूस बरामद किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here