पंजाब पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता, ड्रोन और नशीले पदार्थ बरामद

Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Apr, 2025 08:59 PM

punjab police and bsf got big success

पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई।

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित बमियाल सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए भेजी गई हेरोइन की खेप बरामद हुई है। यह बरामदगी बुधवार को पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई।

तलाशी के दौरान गांव काजले के पास उज नदी से एक ड्रोन और हेरोइन से भरा एक पैकेट मिला। इससे पहले भी इस इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन के ज़रिए हेरोइन भेजने के कई मामले सामने आ चुके हैं।बुधवार को जो ड्रोन और पैकेट मिला, उस पर मिट्टी और कीचड़ लगा हुआ था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ड्रोन कुछ दिन पहले पाकिस्तान से भेजा गया होगा, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण वह वापिस नहीं जा सका और नदी के किनारे गिर गया।

PunjabKesari

हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन से बरामद हुए पैकेट में वाकई हेरोइन है या कुछ और, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसमें लगभग आधा किलो हेरोइन मिली है। शाम तक पुलिस और बीएसएफ ने ड्रोन और पैकेट को बीएसएफ की पहाड़ीपुर चौकी पर ले जाकर जांच शुरू कर दी थी। जब थाना नरोत जैमल सिंह के इंचार्ज विजय कुमार और डीएसपी सुखजिंदर कुमार से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

वहीं, भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि एक ड्रोन और एक पैकेट जब्त किया गया है और यह बरामदगी पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई।
 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!