Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Apr, 2025 08:59 PM

पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई।
बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया) : भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित बमियाल सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए भेजी गई हेरोइन की खेप बरामद हुई है। यह बरामदगी बुधवार को पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई।
तलाशी के दौरान गांव काजले के पास उज नदी से एक ड्रोन और हेरोइन से भरा एक पैकेट मिला। इससे पहले भी इस इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन के ज़रिए हेरोइन भेजने के कई मामले सामने आ चुके हैं।बुधवार को जो ड्रोन और पैकेट मिला, उस पर मिट्टी और कीचड़ लगा हुआ था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह ड्रोन कुछ दिन पहले पाकिस्तान से भेजा गया होगा, लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण वह वापिस नहीं जा सका और नदी के किनारे गिर गया।
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन से बरामद हुए पैकेट में वाकई हेरोइन है या कुछ और, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसमें लगभग आधा किलो हेरोइन मिली है। शाम तक पुलिस और बीएसएफ ने ड्रोन और पैकेट को बीएसएफ की पहाड़ीपुर चौकी पर ले जाकर जांच शुरू कर दी थी। जब थाना नरोत जैमल सिंह के इंचार्ज विजय कुमार और डीएसपी सुखजिंदर कुमार से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
वहीं, भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि एक ड्रोन और एक पैकेट जब्त किया गया है और यह बरामदगी पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई।