Edited By Vatika,Updated: 24 Sep, 2025 11:22 AM

आम आदमी पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष
मोगा : आम आदमी पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, हरमनदीप सिंह दीदारेवाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 'आप' की ओर से यह निर्णय पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण लिया गया है।
बता दें कि 19 सितंबर को पार्टी के जनरल सचिव हरचंद सिंह बरस्ट द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लैंड पुलिंग नीति का विरोध करने वाले हरमनदीप सिंह दीदारेवाला लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे।