Jalandhar : अर्बन एस्टेट में रेलवे क्रासिंग मामले में लोगों को बड़ी राहत, जारी हुए ये निर्देश

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2025 07:43 PM

big relief to people in jalandhar railway crossing case

जालंधर के अर्बन एस्टेट में पिछले कुछ दिनों से रेलवे क्रासिंग बंद के चलते संताप झेल रहे लोगों को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर की तरफ से आज नगर निगम, रेलवे और पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की है, जिसमें...

जालंधर : जालंधर के अर्बन एस्टेट में पिछले कुछ दिनों से रेलवे क्रासिंग बंद के चलते संताप झेल रहे लोगों को एक बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर की तरफ से आज नगर निगम, रेलवे और पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की है, जिसमें उक्त अंडरब्रिज को चालू करने के निर्देश जारी किए हैं। मीटिंग में फैसला लिया गया है कि खामियां दूर होने तक रेलवे क्रॉसिंग को खुला रखा जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्य न तो निर्धारित समय में हुआ और न ही दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसलिए रेलवे इस संबंध में अपनी अलग रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करे।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नगर निगम को रेलवे क्रॉसिंग खोलने तथा खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पिछले कुछ दिनों से बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे उक्त इलाके के लोगों को कुछ राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को होने वाली असुविधा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए नगर निगम समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अर्बन एस्टेट में रेलवे क्रासिंग सी 7 व सी 8 को बंद किए जाने से लोग काफी त्रस्त थे और बार-बार प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे थे। क्योंकि उक्त रेलवे क्रासिंग के बंद होने से जहां लोगों का आवागमन बंद हो गया था, वहीं स्कूली बच्चों को भी दूसरी तऱफ स्थित स्कूलों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते अब प्रशासन की तरफ से आज मीटिंग कर इलाके के लोगों को कुछ राहत जरूर दी गई है। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!