Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2023 03:48 PM

पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है।
अमृतसर: ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी गुरिन्द्र पाल सिंह नामक युवक को पुलिस थाने से ही जमानत मिल गई है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है।
बता दें कि गत दिवस थाना सदर के अधीन आते कुक्कड़ पिंड में अमृतपाल सिंह के कुछ समय पहले हुए प्रोग्राम के दौरान वैपन के साथ देखे गए युवक को अमृतसर के राजासांसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने काबू किया था। सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो वायरल होने पर थाना सदर जालंधर की पुलिस ने उसके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत 25 नम्बर एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए लुक आऊट सर्कुलर (एल.ओ.सी.) जारी किया था ताकि वह विदेश न जा सके।
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने गुरिन्द्र पाल सिंह नामक उक्त युवक के एयरपोर्ट पर पकड़े जाने संबंधी थाना सदर जालंधर की पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सदर पुलिस उसे वहां से जालंधर ले आई है। युवक ने अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन के लिए फ्लाइट लेनी थी। इस संबंध में एयरपोर्ट के डायरैक्टर विपिन कांत सेठ व ए.सी.पी. एयरपोर्ट कमलजीत सिंह ने कहा कि गुरिन्द्र पाल सिंह को जालंधर की थाना सदर पुलिस के हवाले किया गया था।