Edited By Urmila,Updated: 22 Nov, 2024 11:14 AM
जिला कपूरथला की एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता द्वारा जिले में सामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई ।
फगवाड़ा : जिला कपूरथला की एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता द्वारा जिले में सामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई बड़ी कार्रवाई के तहत स्थानीय गांव चक्क हकीम में 1 किराए की कोठी में चलाए जा रहे कथित देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है।
फगवाड़ा पुलिस द्वारा आयोजित किए गए पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. फगवाड़ा भारत भूषण में मौके पर मौजूद रहे अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में बताया कि एस.पी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी के आदेश पर पुलिस ने गांव चक्क हकीम में एक किराए की कोठी में गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तब वहां पर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा हुआ हैं।
डी.एस.पी. भारत भूषण ने बताया कि एस.एच.ओ. थाना सदर बलविंदर सिंह भुल्लर व पुलिस टीम ने मौके से देह व्यापार के घिनौना कारोबार में संलिप्त एक लड़के और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ 3, 4 इम्मोरल ट्रैफिक प्रीवैंशन एक्ट 1956 के तहत पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक हुई जांच में यह पता लगा है कि इस अड्डे को चलाने वाली संचालिका जहां खुद भी देह व्यापार कर रही थी वहीं वह अपनी जानकार लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही थी।
डी.एस.पी. फगवाड़ा ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए एक युवक की पहचान सुखविंदर कुमार पुत्र बलवीर सिंह वासी गोजो जिला होशियारपुर है। पुलिस में देह व्यापार के उक्त अड्डे से एक मोटरसाइकिल और करीब 26000 रुपए भारतीय करेंसी इत्यादि बरामद की है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। ऐसी प्रबल संभावना है कि इनसे पुलिस पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होंगे। पुलिस तफ्तीश का दौर जारी है।
फगवाड़ा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि गांव चक्क हकीम में चल रहे उक्त देह व्यापार का अड्डा किसकी शह और छत्रछाया के तहत बीते लंबे समय से चल रहा था? लोग यह सवाल कर रहे है कि बाहर से फगवाड़ा के गांव चक्क हकीम में आकर किराए की कोठी ले चलाए जा रहे उक्त अड्डे को इस भांति चलाने के पीछे कौन सफेदपोश सक्रिय रहे हैं क्योंकि बिना स्पोर्ट के ऐसे किसी भी कथित अड्डे को चलाना तो दूर इसकी कल्पना करनी भी कठिन है। लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसा मुमकिन नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस आदि सहित किसी को नहीं थी? क्या जिला कपूरथला का शीर्ष पुलिस तंत्र इस तथ्य पर गहन से जांच करेगा? यह प्रश्न आम लोग पूछ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here