Aadhar card को लेकर बड़ी खबर, जारी हुए नए Order

Edited By Vatika,Updated: 16 Jan, 2025 01:26 PM

big news about aadhar card new order issued

आधार कार्क को लेकर बड़ी खबर

 बठिंडा,( विजय वर्मा ): उपायुक्त के दिशा-निर्देशों के तहत राकेश कुमार मीना, आईएएस, द्वारा बच्चों के नामांकन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के संबंध में कार्य किया जा रहा है।  (प्रशिक्षण के तहत), आधार नामांकन की स्थिति की समीक्षा करने और संबंधित कार्य प्रणाली को और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी, बठिंडा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान श्री राकेश कुमार मीना ने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को नवजात शिशुओं एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिक से अधिक संख्या में आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए तथा यह भी अपील की कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों/अभिभावकों को 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए जितना संभव हो सके जागरूक किया जाए।  5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष के बच्चों के लिए यह सुविधा निःशुल्क है।  उन्होंने शिक्षा विभाग को इस उद्देश्य के लिए स्कूलों तक किटों के परिवहन के लिए एक रोस्टर/बेस कैंप शेड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर श्री मीना ने सेवा केंद्रों को अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए अधिक से अधिक आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करने का भी निर्देश दिया।  उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को बायोमैट्रिक अपडेट की अनिवार्यता के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ-साथ इस पहल का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। श्री राकेश कुमार मीना ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे विभिन्न सरकारी सुविधाओं का निर्बाध लाभ प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं दस्तावेज आधार के साथ अपडेट कराना अनिवार्य करें।  उन्होंने यह भी बताया कि दस्तावेज़ अद्यतन सुविधा 14 जून, 2025 तक निःशुल्क है। बैठक के दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एस.  गुरप्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुश्री मनिंदर कौर, डीएफएसओ श्री हर्षित मेहता, परियोजना प्रबंधक यूआईडीएआई श्री मधुर बंसल आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!