Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Nov, 2022 09:11 PM

महानगर में आज पंजाब पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
जालंधर : महानगर में आज पंजाब पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आज पकड़े गए कुछ खूंखार गैंगस्टरों को बिना सिक्योरिटी के ही एक प्राइवेट गाड़ी में ले जाया गया, जोकि पुलिस विभाग द्वारा बरती गई एक बड़ी लापरवाही को दर्शा रही है। पुलिस गैंगस्टरों को बिना सुरक्षा के ही एक Private गाड़ी में ले जाती दिखी, जोकि पंजाब पुलिस की यह लापरवाही काफी भारी पड़ सकती थी, यदि कोई वारदात हो जाती।
जिक्रयोग्य है कि गत दिनों भी एक खूंखार गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। वहीं इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद भी पंजाब पुलिस सबक नहीं ले पाई है और आज एक बार फिर से वही गलती दोहराने जा रही थी।