Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 07:15 PM

फिरोजपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। फिरोजपुर शहर के श्मशानघाट रोड पर स्थित एक कॉलोनी में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है, जिसकी तेजधार हथियारों से हत्या की गई थी। मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में हुई है, जो अली के गांव का रहने वाला...
फिरोजपुर (सन्नी): फिरोजपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। फिरोजपुर शहर के श्मशानघाट रोड पर स्थित एक कॉलोनी में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है, जिसकी तेजधार हथियारों से हत्या की गई थी। मृतक की पहचान दयाल सिंह के रूप में हुई है, जो अली के गांव का रहने वाला था। पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रमुख हरिंदर सिंह ने बताया कि व्यक्ति की लाश देखकर ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कहीं और की गई थी और बाद में लाश को यहां फेंक दिया गया। हमने जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अली के गांव का रहने वाला था और किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।