Edited By Urmila,Updated: 25 Mar, 2025 11:02 AM

16 मार्च को तड़कसार करीब 3.30 बजे थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर निवासी यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमला हुआ था।
जालंधर (सुनील): 16 मार्च को तड़कसार करीब 3.30 बजे थाना मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर निवासी यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमला हुआ था तथा देहात पुलिस ने मुख्यारोपियों हार्दिक कंबोज तथा अमृत प्रीत सिंह का एनकाऊंटर किया था जिसमें ये दोनों घायल हो गए थे तथा इन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में दाखिल करवाया था। 24 मार्च को इन दोनों को छुट्टी मिल गई और फिर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी डाल दी।
इसके अलावा पकड़े गए 4 अन्य आरोपियों को भी माननीय अदालत में पेश किया तथा 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस ने यह दावा किया कि 4 दिन के मिले पुलिस रिमांड में पकड़े गए 6 आरोपियों से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी तथा जीशान से जुड़े पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी।
क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि यमुनानगर से गिरफ्तार कर ले गए मुख्यारोपी हार्दिक कंबोज ने पुलिस टीम पर उस समय फायरिंग कर दी थी जब वह उसे हथियार बरामद करवाने के लिए गांव रायपुर रसूलपुर के एक सुनसान स्थान पर लेकर गए थे, जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी और जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसकी टांग में गोली मार दी थी। इसके बाद से ही आरोपी अस्पताल में उपचारथीन था। हार्दिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसके साथी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में छिपे हैं तथा पुलिस ने गुप्त तरीके से हिमाचल में छापामारी कर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बॉबी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी
वहीं पुलिस पंजाब पुलिस में तैनात ए.एस.आई. के बेटे रोहित से भी पूछताछ कर रही है। रोहित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसको हथियार अमृतप्रीत को देने के लिए अलीपुर निवासी मनिंद्र सिंह उर्फ बॉबी ने भेजा था तथा पुलिस ने बॉबी को भी इस मामले में नामजद कर लिया था लेकिन खबर लिखे जाने तक बॉबी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो बॉबी को पकड़ने के लिए कई जिलों में छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here