दूल्हे के अरमान रह गए धरे के धरे! फेरों से पहले हो गया बड़ा कांड, जानें मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 05:13 PM

big fraud happened with the groom while going abroad

एक युवक को शादी करवाकर कनाडा लेकर जाने के मामले में उसके साथ 42 लाख रुपये की ठगी करने वाली उक्त लड़की व उसके 2 साथियों के खिलाफ थाना दयालपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बठिंडा (विजय): बठिंडा में एक युवक के शादी करवा कर विदेश जाने के अरमान धरे के धरे रह गए जब युवती लाखों रुपए का चूना लगा फरार हो गई। दरअसल एक युवक को शादी करवाकर कनाडा लेकर जाने के मामले में उसके साथ 42 लाख रुपये की ठगी करने वाली लड़की व उसके 2 साथियों के खिलाफ थाना दयालपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। 

बूटा सिंह निवासी आदमपुरा ने दयालपुरा पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि लवप्रीत कौर निवासी खाई जिला मोगा ने मुख्तयार सिंह व अमरदीप सिंह से मिलकर उसे शादी करवाकर कनाडा लेकर जाने व पी.आर. दिलवाने का वायदा किया था। उसने बताया कि उसने उक्त आरेापियों को 42 लाख रुपये दे दिए लेकिन आरोपियों ने उसे कनाडा नहीं पहुंचाया। ऐसा करके उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!