Edited By Kamini,Updated: 11 Mar, 2025 12:29 PM

पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अब लोगों का सफर और भी आसान होने जा रहा, दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि सरकार एक्सप्रेसवे हाईवे का काम अगले 2-3 महीनों में शुरू करने जा रही है।
गौरतलब है, इस एक्सप्रेसवे से जहां दिल्ली और अमृतसर के बीच का सफर आसान होगा वहीं कई प्रमुख शहर में आने-जाने का समय भी कम हो जाएगा। बताया जा रहा है कि, यह एक्सप्रेसवे अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कटरा को कवर करेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और अमृतसर जाने के लिए महज 4 घंटे लगेंगे। वहीं दिल्ली से कटरा की दूरी 5 घंटे कम हो जाएगी। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, नेशनल हाईवे पर एक-दूसरे से 60 किलोमीटर के दायरे में पड़ते सभी टोल प्वाइंट अगले 3 महीनों के अंदर बंद कर दिए जाएंगे। श्रीनगर-जम्मू हाईवे को कटरा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इससे 20 घंटे में श्रीनगर-मुंबई के सफर में सहूलत मिलेगी। भारी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी जाते हैं, इस हाईवे के जरिए श्रद्धालु दिल्ली से कटरा सड़क के रास्ते जाते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here