Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Jan, 2021 05:05 PM

पंजाब सरकार ने 26 जनवरी के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली की जेलों में बंद किसानों के केस लड़ने का......
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 26 जनवरी के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली की जेलों में बंद किसानों के केस लड़ने का ऐलान किया है। इसका ऐलान जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया है। इसके अलावा रंधावा ने कहा कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद लापता हुए नौजवानों का पता लगाने के लिए भी सरकार प्रयास करेगी, उन्होंने कहा कि इस बाबत सरकार बकायदा हेल्प लाइन नंबर भी जारी करने जा रही है।
सुखजिंदर रंधावा ने यह भी बताया कि उन्होंने किसानों की सुरक्षा संबधी बातचीत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाम से समय मांगा है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अब तक जानकारी मिली है कि दिल्ली की जेलों में करीब 65 से 70 किसान बंद हैं।