Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 May, 2022 08:36 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने पहली गिरफ़्तारी की है।
चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने पहली गिरफ़्तारी की है। पुलिस की टीम ने उत्तराखंड में एक मनप्रीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके तार इस घटना से जुडे़ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि सिद्धू हत्याकांड मामले में इस्तेमाल की गई कार का कनैक्शन इस शख्स से हो सकता है। पुलिस ने फिलहाल इस आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
बता दें कि पिछले कल सिद्धू मूसेवाला की उनके ही गांव मूसा में कुछ गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद हमलावर फरार चल रहे हैं। घटना के बाद राज्य की पुलिस प्रशासन में काफी हलचल पैदा हो गई है। पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है और वहीं कई संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला पर यह हमला गांव जवाहरके नज़दीक हुआ, करीब 20 गोलियां लगने के कारण सिद्धू मूसेवाला की मानसा के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी।