Edited By Urmila,Updated: 09 Jul, 2025 03:02 PM

एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने बाबा दीप सिंह नगर निवासी और बठिंडा में इंजीनियरिंग की छात्रा पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया।
अबोहर (रहेजा): एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने बाबा दीप सिंह नगर निवासी और बठिंडा में इंजीनियरिंग की छात्रा पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्रा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन लड़की ने बताया कि मोहल्ले का ही एक लड़का पिछले करीब दो सालों से उसे तंग परेशान कर रहा है, वह अनेक बार इंस्टाग्राम व फेसबुक के माध्यम से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज चुका है जिससे परेशान होकर उसने उक्त युवक को ब्लाक कर दिया। वह अक्सर आते जाते उसे परेशान करता, इस बारे में उसने अपने परिजनों को सूचित किया तो उसके परिजनों ने लड़के के घर जाकर उसके मां बाप को भी कई बार उलाहना दिया लेकिन उनके परिवार वाले भी अपने लड़के को नहीं समझाते।
18 साल की पीड़िता ने बताया कि आज जब वह आर.ओ. पानी लेने के लिए गई हुई थी तो उक्त लड़का अपने दो अज्ञात साथियों जिन्होनें मुंह पर कपडा बांध रखा था। उनको साथ लेकर आया और पहले उसे धक्का मारकर गिरा दिया और फिर लोहे की राडो से उसके सिर, पैर व अन्य हिस्सों पर हमला किया। इसी दौरान आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर युवक भाग निकले और उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं इस बारे में सीडफार्म चौकी के राजबीर से बात करने पर उन्होंनें कहा कि पुलिस सी.सी.टी.वी कैमरों की जांच कर रही है और घायल लड़की की एम.एल.आर के आधार पर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here