Edited By Kamini,Updated: 13 Aug, 2024 07:29 PM
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, मोगा जिले के माल हल्का किशनपुरा कलां में तैनात पटवारी नवदीप सिंह और 2 आम लोगों दिलकुश कुमारी निवासी गांव अदरामन, मोगा और हरमिंदर सिंह उर्फ गगन निवासी गांव रसूलपुर जिला मोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन तीनों पर आपसी मिलीभगत से सरकारी जमीन के मालिकाना हक के संबंध में फर्जी रिपोर्ट तैयार करके 10,065,724 रुपए का मुआवजा प्राप्त करने के आपराधिक मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि गांव अदरामन, तहसील धर्मकोट, जिला मोगा में स्थित पंजाब सरकार की पुनर्वास विभाग जमीन को फर्जी तरीके से उपरोक्त दिलकुश कुमारी के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया था। यह भी पता चला कि इस जमीन के इंतकाल पर छिंदा पटवारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जबकि वह तहसील धर्मकोट के गांव रेडवां के संबंधित माल हल्के में तैनात नहीं थे और वर्ष 2021 के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त मामले में तीनों की मिलीभुगत है। जांच के बाद विजिलें ने उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here