Edited By Kamini,Updated: 24 Apr, 2025 07:28 PM

राइट टू एजुकेशन के तहत जिला शिक्षा के अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा लुधियाना के नेतृत्व में आज लगातार तीसरे दिन निजी स्कूलों और अकादमियों की जांच करने पहुंचे।
लुधियाना (विक्की) : राइट टू एजुकेशन के तहत जिला शिक्षा के अधिकारी एलिमेंट्री शिक्षा लुधियाना के नेतृत्व में आज लगातार तीसरे दिन निजी स्कूलों और अकादमियों की जांच करने पहुंचे। इसी क्रम में आज पवित्र मॉडल स्कूल जुगियाना, प्रेरणा अकादमी शेरपुर कलां, किरण विद्या मंदिर कंगलवाल, एसके मॉडल स्कूल शेरपुर कलां लुधियाना आदि स्कूलों और अकादमियों की जांच की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से कोई भी स्कूल आरटीई मानकों को पूरा नहीं करता था, न ही किसी भी स्कूल या अकादमी में यूडाइज कोड मौजूद थे। सभी स्कूलों की जांच के दौरान पाया गया कि इन स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुसार सुरक्षा पर्याप्त नहीं है। यहां तक कि किसी भी स्कूल में शौचालय आदि भी साफ नहीं पाए गए। छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं भी अपर्याप्त पाई गईं। प्रत्येक कमरे में 70-80 बच्चे बैठे थे। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक कक्षाएं चल रही थी। जोकि आरटीई नियमों का सख्त उल्लंघन है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। स्कूलों की चेकिंग के दौरान जिला स्तरीय टीम में मेजर सिंह कानूनी सलाहकार, विशाल कुमार एमआईएस समन्वयक, संजीव कुमार, प्रेमजीत सिंह व बलदेव सिंह आदि शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here