Edited By Kamini,Updated: 16 Apr, 2025 07:26 PM

जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया।
बठिंडा : जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय थाना रोड पर स्कूली बच्चों को लेने के लिए खड़ी स्कूल वैन को एक निजी बस ने ओवरटेक करते समय अचानक टक्कर मार दी, जिसमें एक स्कूली छात्रा घायल हो गई, जबकि अन्य छात्राएं बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक निजी स्कूल की वैन थाना रोड पर छात्रों को ले जा रही थी, तभी अचानक धलेवान की ओर से आ रही एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस स्कूल वैन से टकरा गई। गनीमत रही कि इस दौरान छात्रों को बचा लिया गया, वहीं एक छात्रा घायल हो गई। इस बीच दुकानदारों ने बताया कि सुबह स्कूल के समय इस रोड पर कई स्कूल बसें बच्चों को लेने आती हैं और यह प्राइवेट बस भी उसी समय आती है और वे अक्सर बस को तेज गति से बाजार से निकालते हैं, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में निजी बस ने इस रोड पर न आने का वादा किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here