ED रेड के बाद मीडिया के सामने आई भारत भूषण आशू की पत्नी, बोली BJP में...

Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2023 09:55 AM

bharat bhushan ashu s wife came in front of media after ed raid

बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर यह जांच हो रही है।

पंजाब डेस्कः  डायरैक्टोरेट ऑफ एन्फोर्समैंट (ई.डी.) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु  के घर रेड की। 12 तक चली इस रेड के बाद आशू की पत्नी ममता आशू ने पत्रकारों से  बातचीत करते हुए कहा कि ED ने उनके घर पर किसी तरह की छापेमारी नहीं की बल्कि एक सर्च की थी।

उनका कहना है कि अगर किसी व्यक्ति पर विजिलेंस द्वारा केस दर्ज किया जाता है तो ED एक बार सर्च करने जरूर आती है। आशू के साथ मामले में जो लोग नामजद हैं उनके घरों पर भी सर्च हुई है, ऐसे में छापामारी जैसी कोई बात नहीं है। वहीं उन्होंने  भाजपा में जाने की सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हए  कहा कि आशू कांग्रेसी थे, कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी ही रहेंगे। किसी अन्य पार्टी में जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। बता दें कि गुरुवार सुबह-सुबह जैसे ही ई.डी. की रेड हुई तो आशु और उनके परिवार को घर के अंदर ही रोक दिया गया। उनके मोबाइल फोन लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर यह जांच हो रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दबिश के दौरान 2-3 करोड़ रुपए कैश और कई बैंक अकाऊंट सीज किए गए हैं, जबकि कुछ प्रॉपर्टीज भी फ्रीज की गई है।

यह कार्रवाई पंजाब के मशहूर फूड ग्रेन स्कैम के संबंध में की गई हैं, जो आशु के फूड सिविल सप्लाई और कंज्यूमर मामलों के मंत्री रहने के दौरान हुआ था। सूत्रों के मुताबिक ई.डी. अधिकारियों की अलग-अलग टीमों, जिनमें 150 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल थे, ने वीरवार सुबह लगभग 25 परिसरों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें लुधियाना और नवांशहर में कई घर, कार्यालय और कमर्शियल बिल्डिंगें शामिल हैं। पता चला है कि आशु के पूर्व पी.ए. इंद्रजीत इंदी और एक अन्य सहयोगी पंकज मल्होत्रा मीनू के यहां भी छापेमारी की गई है। ई.डी. टीम ने दस्तावेजों की जांच कर कुछ कागज कब्जे में लिए हैं, वहीं इस मामले में ठेकेदार तेलू राम के घर भी रेड की है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!