Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2022 04:21 PM

भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जरूरी रिवायत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मो
लुधियाना(हितेश): भगवंत मान ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जरूरी रिवायत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय तो मांग लिया है लेकिन उन्होंने नए मंत्रियों को ज्वाइन करवाने की रिवायत नहीं निभाई।
इससे पहले सभी मुख्यमंत्रियों द्वारा अपने नए मंत्रियों को साथ जाकर ऑफिस में ज्वाइन करवाया जाता रहा है। भले ही इसके लिए मंत्रियों को इंतजार क्यों न करना पड़े लेकिन भगवंत मान ने इस रिवायत को तोड़ दिया है और मंत्रियों को ज्वाइन करवाने के दौरान उनके साथी मंत्री व विधायक या रिश्तेदार ही मौजूद थे। हालांकि इससे पहले स्पीकर को चार्ज दिलाने के अलावा नए बनने वाले राज्यसभा सदस्यों के नामांकन दाखिल करवाने के दौरान भगवंत मान मौजूद थे, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मंत्री बनाने के लिए सिफारिश न माने जाने की वजह से भगवंत मान द्वारा मंत्रियों को ज्वाइन करवाने से दूरी बनाकर रखी गई है।