Edited By Vatika,Updated: 07 Oct, 2020 12:29 PM

एक अपाहिज विवाहिता पर ससुराल परिवार द्वारा अत्याचार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेरहमी से पिटाई करके उसे गर्म चाकू लगाया गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है।
मोगा: एक अपाहिज विवाहिता पर ससुराल परिवार द्वारा अत्याचार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेरहमी से पिटाई करके उसे गर्म चाकू लगाया गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह फरीदकोट निवासी नौजवान के साथ हुआ था। उनके 3 बच्चे भी हैं। उसकी टांग पोलियोग्रस्त है जबकि दूसरी टांग 9 महीने पहले जलकर हादसे में टूट गई थी। इसके बाद उसके ससुर परिवार ने इलाज करवाने से मना कर दिया, जिस कारण दुखी होकर वह अपने मायके घर ही रहने लग गई। 1 अक्तूबर को थाना जैतो में समझौते के बाद वह फिर ससुराल घर आ गई। इस दौरान सास -ससुर के गलत व्यवहार को देखते हुए महिला पुलिस ने थाने में बंद कर दिया था बाद में समझौता होने पर छोड़ दिया था। इसी रंजिश के तहत 2 अक्तूबर को ससुराल परिवार ने थाने में हुई अपनी बेइज्जती के चलते उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी। सास ने चाकू गर्म करके उसे लगा दिया, जिस कारण वह ज़ख़्मी हो गई। उसके पति ने उसे बांध कर उसके साथ जबरदस्ती की।