बटाला फैक्टरी ब्लास्टःप्रशासन फेल,आखिर कौन करेगा 23 लोगों की मौत की भरपाई
Edited By swetha,Updated: 05 Sep, 2019 09:11 AM

गुरदासपुर के बटाला में गत सांय पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से करीब 23 लोगों की मौत जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
बटाला: गुरदासपुर के बटाला में गत सांय पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से करीब 23 लोगों की मौत जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके वाली जगह के ताजा हालातों की बात करें तो फैक्टरी के आस-पास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। दुकानों के शीशे पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गए हैं। यहां प्रशासन पूरी तरह फेल दिखाई दिया है।
धमाके के कारण फैक्टरी के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब की इमारत को भी बड़ा नुक्सान पहुंचा है। सवाल तो यह खड़ा होता है कि यदि आम लोगों को पता था कि फैक्टरी का लाइसैंस रीन्यू नहीं हुआ तो फिर प्रशासन इस से अनजान क्यों था।

आखिर इस धमाके के कारण जिन 23 लोगों की जानें गई हैं, उनकी भरपाई कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस हादसे की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

Related Story

Punjab : सभी स्कूलों को DEO की दो टूक, आज है आखिरी तारीख

पंजाब के Teachers के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिर तारीख से पहले करें Apply

Punjab : 2 कारों की आमने-सामने टक्कर, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

Phagwara में गौमांस की पकड़ी गई बड़ी फैक्टरी, भारी मात्रा में गौमांस बरामद, फैला रोष

हादसा: परिवार पर टूटा मौत का कहर, तेज रफ्तार कार ने ली 6 लोगों की जान

पंजाब में क्रिकेट मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना, फाइनल मैच बना आखिरी मैच

पंजाब के लोगों के लिए नई मुसीबत! इन इलाकों के लोगों के लिए जारी हुई चेतावनी

पंजाब में बिगड़ रहे हालात, लोगों के बज रहे फोन, इस जिले के लोगों के बीच डर का माहौल

War on Drugs : पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

पंजाब के लोगों के लिए नई मुसीबत, बंद हो गया ये रास्ता, पढ़ें...