बांके बिहारी मंदिर में जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, जल्दी से करें चैक
Edited By Vatika,Updated: 18 Mar, 2025 04:31 PM

वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर है।
पंजाब डेस्कः वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, मंदिर खुलने और बंद होने के समय में बदलाव हुआ है।
नए समय के मुताबिक अब भक्त ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन सुबह 7:45 से दोपहर 12:00 तक कर सकेंगे। इसके अलावा श्रृंगार आरती का समय प्रातः 7:55 बजे और राजभोग आरती का समय 11:55 बजे रहेगा। इसी के साथ सायं कालीन दर्शनों का समय 5:30 से रात्रि 9:30 बजे तक और शयनभोग आरती का समय रात्रि 9:25 बजे रहेगा।

बता दें कि यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर श्री बांके बिहारी का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। हर रोज भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगती है, जिसके बावजूद लोगों यहां घंटों लाइन में खड़े होकर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन प्राप्त करते हैं।