Edited By Kalash,Updated: 27 Jan, 2025 06:37 PM
श्री अमृतसर साहिब में हेरिटेज स्ट्रीट पर एक युवक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़ने का मामला गरमा गया है।
पंजाब डेस्क : श्री अमृतसर साहिब में हेरिटेज स्ट्रीट पर एक युवक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़ने का मामला गरमा गया है। इस घटना को लेकर वाल्मीकि समाज सहित अन्य संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसे लेकर जालंधर बंद के बाद अब 28 जनवरी को लुधियाना में भी बंद की कॉल है। इसे लेकर विभिन्न संगठनों ने मीटिंग की और लुधियाना बंद का ऐलान किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नेता ने बताया कि अमृतसर से शर्मनाक मामला सामने आया है। इसके चलते बंद का ऐलान किया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एन.एस.ए. एक्ट लगा कर उसे डिब्रुगढ़ जेल भेजा जाए और उसका साथ देने वाले अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी से बंद की कॉल में सहयोग देने की अपील है। आपको बता दें कि इससे पहले जालंधर में बंद का ऐलान किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here