Edited By Vatika,Updated: 22 Aug, 2023 03:14 PM

इंडस्ट्री में शौहरत का ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले बॉलीवुड के पॉपस्टार मीका सिंह इन
पंजाब डेस्कः अपनी गायिकी से म्यूजिक इंडस्ट्री में शौहरत का ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले बॉलीवुड के पॉपस्टार मीका सिंह इन दिनों अपनी दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में मीका के बचपन के दोस्त का जन्मदिन था, जिसे मीका ने मुंबई और दिल्ली में करोड़ों रुपए के 2 बंगले Gift में दिए है।
इस बात की भनक जैसे ही उनके फैंस को लगी तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार हो गई। कोई मीका की दोस्ती को मिसाल दे रहा है तो कोई इसे टैक्स से बचने का प्लान बता रहा है। लोग कमेंट्स में बोल रहे है कि मीका ने टैक्स से बचने के लिए शानदार प्लान बनाया है। हालांकि मीका सिंह की तरह से उनके फैंस को इन कैमेंट्स का अभी जवाब नहीं मिला है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों मीका का वीजा आवेदन आस्ट्रेलियाई इमीग्रेशन ने रद्द कर दिया है जिससे उनके आस्ट्रेलिया में दाखिल होने पर रोक लग गई थी। सूत्रों के हवाले से "पंजाब केसरी" को यह जानकारी मिली कि मीका सिंह, जिनके इसी महीने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में लाइव कंसर्ट आयोजित होने वाले थे, उन सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से शो आयोजकों को रद्द करना पड़ रहा था।

