Punjab में एक बार फिर Cake को लेकर मचा बवाल, मशहूर Bakery में जबरदस्त हंगामा

Edited By Kamini,Updated: 25 Apr, 2025 01:57 PM

there was a ruckus about the cake

पंजाब में एक बार फिर केक काटने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। केक बेकरी को लेकर चौंकाने वाला बात सामने आई है।

पटियाला : पंजाब में एक बार फिर केक काटने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। केक बेकरी को लेकर चौंकाने वाला बात सामने आई है। पटियाला से घटना सामने आई, जहां काटने के दौरान सभी लोग हैरान रह गए। जानकारी के मुताबिक, पटियाला के लाहौरी गेट स्थित मशहूर साहनी बेकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में एक व्यक्ति दुकान से खरीदा हुआ केक दुकान पर वापस करते हुए कहता नजर आ रहा है कि केक में से कॉकरोच निकला है, जिसके बाद दुकानदार मौके पर ही व्यक्ति से माफी मांगता नजर आ रहा है। साहनी बेकरी से यह केक खरीदने वाला व्यक्ति अब कैमरे के सामने भी आ गया आया है, जिसने कहा कि मैं अक्सर अपने परिवार के लिए इस बेकरी से केक खरीदता हूं, लेकिन मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन यह पहली बार है जब मेरे साथ ऐसा हुआ है।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ये बेकरी पटियाला की मशहूर बेकरी है। दुकान के कर्मचारियों ने मुझसे माफी मांगी। यह मेरी गलती थी, लेकिन वहां एक व्यक्ति था जिसने मुझसे कहा कि केक से कॉकरोच निकलना कोई बड़ी बात नहीं है, जिससे मुझे बुरा लगा। मैंने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उधर, सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल हमारे पास कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो हम वहां जाएंगे, सैंपल लेंगे और कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले पटियाला से एक मामला सामने आया है, जहां, 10 साल की मानवी की जन्मदिन वाले दिन केक खाने से मौत हो गई थी। घटना पिछले साल 2024 की है। जहां पर परिवार ने जोमैटो पर कान्हा फार्म से केक मंगवाया था। शाम को 7 बजे केक काटा गया और केक खाने के बाद सभी परिवार वालों की तबीयत खराब हो गई। वहीं मानवी को भी उल्टियां लग गई और वह रात को उल्टी करके सो गई। सुबह 4 बजे मानवी का शरीर ठंडा पड़ चुका था और उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!